नंदगंज/देवकली : धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, कहीं निवर्तमान प्रधान तो कहीं प्रबंधकों ने किया झंडोत्तोलन





नंदगंज। 72वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर झंडारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में शम्म-ए-गौसिया यूनानी/आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कालेज सहेड़ी में सैय्यद अली नय्यर ने झण्डा फहराया। लार्डस डिस्टिलरी पर जीएम मनोज कुमार पाठक, यूनियन बैंक सबुआ शाखा पर प्रबंधक सन्तोष कुमार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदगंज पर प्रबन्धक जैकी वीके तिर्की, ग्राम पंचायत बरहपुर पर निवर्तमान प्रधान अर्चना सिंह, शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में प्रधानाचार्य उदयराज, अमर शेषनाथ इण्डेन सर्विस धरवां के प्रोपराइटर सरोज यादव तथा प्रबंधक सुमिरन सिंह यादव, विद्युत विभाग उपखण्ड कार्यालय पर एसडीओ अमित कुमार, नंदगंज थाना में थानाध्यक्ष राकेश सिंह, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने झण्डा फहराया। अंत में स्टॉफ सहित छात्र/छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया गया। ---------------------
दुल्लहपुर : हर्षोल्लास के साथ मना राष्ट्रीय पर्व, तिरंगा फहराने के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम दुल्लहपुर। गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में थाने पर एसओ पन्नेलाल कन्नौजिया, उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटारी धामूपुर में प्रबन्धक लालजी यादव, मां शारदा पीजी कॉलेज पर प्रबन्धक नरेन्द्र कुशवाहा, मां शारदा इंटर कॉलेज जलालाबाद पर प्रबंधक कतवारू कुशवाहा, रामधारी राय इंटर कॉलेज पर संजय राय, बाबा बेलाडीह कटौली पर रामअवध यादव, न्यू मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल दुल्लहपुर में वीरेंद्र चौहान, श्री साईं पब्लिक स्कूल जलालाबाद में प्रबंधक नगीना यादव व अर्श पब्लिक स्कूल पर डॉ अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। --------------------------------
देवकली : गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम, स्कूल व कॉलेजों में फहराया गया तिरंगा देवकली। 72वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा पर प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, स्व. रामप्रसाद इण्टर कालेज छावनी लाइन पर उप्र कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, फेकन यादव पीजी कालेज रसूलपुर पर प्रबंधक फेकन यादव, मातृ गंगाजली पीजी कालेज मौधियां पर प्रबंधक तहसीलदार यादव, होली क्रास इंग्लिश स्कूल सरवरनगर पर प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय, देवकली में पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, सपा कार्यालय पियरी पर युवा नेता देवनाथ कुशवाहा, पंचायत भवन तरांव पर भाजपा नेता दिलीप गुप्ता, नर्सिग होम पियरी पर डॉ शिवकुमार कुशवाहा, हनुमान सिंह इण्टर कालेज सोन्हुली पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव, डॉ जयराम मेमोरियल हास्पिटल पियरी पर डॉ संतोष कुशवाहा, मानवाधिकार कार्यालय कुसुम्हीं कलां पर जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी, तुरना इंका पर प्रबंधक प्रमिला यादव, प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर पर प्रधानाध्यापिका निशा मौर्या, वंशी यादव पीजी कालेज सगरा राजूपुर पर प्रबंधक कैलाश यादव, बरगांव हथौड़ी में भाजपा जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, आदर्श इण्टर कालेज सियांवा पर प्रधानाचार्य सुमन्त सिंह यादव, सफाई कर्मचारी संघ कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष राजेश यादव, देवसिंहा मे युवा नेता देवेन्द्र यादव व प्रेमा महाविद्यालय बासूचक पर प्रबंधक आनंद प्रकाश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनग्रामीण संस्थान ने बच्चों में बांटे स्वेटर व किताबें, चहके बच्चे
ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, विकास कार्यों में भारी धांधली की हुई थी शिकायत >>