ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, विकास कार्यों में भारी धांधली की हुई थी शिकायत


रेवतीपुर। क्षेत्र के गोहंदा विशुनपुरा गांव में बुधवार को डीएम के निर्देश पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीके सिंह के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची। इस दौरान गावं में शौचालय निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायत की प्रारंभिक जांच की। जिसमें ग्राम प्रधान राधेश्याम राजभर के साथ ही शिकायतकर्ता हरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सन्तोष तिवारी व ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों से भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने शौचालयों के निर्माण में सफेद बालू के साथ ही दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग कराकर विकास निधि का गबन किया है। इसके अलावा शौचालय निर्माण में भी धांधली का आरोप लगाया। जांच अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी कर रिपोर्ट जिले पर भेजी जाएगी। इसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज