जनग्रामीण संस्थान ने बच्चों में बांटे स्वेटर व किताबें, चहके बच्चे





बहरियाबाद। चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय बाजार में जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कुल 40 बच्चों को थानाध्यक्ष रामनेवास के हाथों स्वेटर, टॉफी, बिस्कुट, कॉपी, कलम इत्यादि का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान निसार अहमद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा, प्राथमिक शिक्षक संघ सादात के पूर्व अध्यक्ष वंशराज यादव, सत्यनारायण मौर्य आदि उपस्थित रहे। संस्था की प्रबंधक विमला मौर्य ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एनीमिया मुक्त भारत अभियान को दी जा रही धार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
नंदगंज/देवकली : धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, कहीं निवर्तमान प्रधान तो कहीं प्रबंधकों ने किया झंडोत्तोलन >>