हैरतअंगेज! दुकान में चोरी कर रहे किशोर को पकड़ने वाले बर्तन व्यापारी पर भी पुलिस ने दर्ज कर लिया मुकदमा





कर्नलगंज। थाना कोतवाली अन्तर्गत कर्नलगंज कस्बा के ठठराही बाजार में रविवार की भोर में एक बर्तन की दुकान में घुसकर चोरी करते वक्त एक किशोर पकड़ में आ गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। जिसके बाद पीड़ित कमलेश कुमार (बर्तन व्यवसायी) द्वारा डायल 112 पर सूचना देकर पकड़े गये चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने व्यवसायी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन हैरत अंगेज बात यह है कि इसी मामले में पीड़ित के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भुक्तभोगी व्यवसायी द्वारा पकड़े गये चोर पर एक कढ़ाई, एक भगोना, पीतल का लैंप, पंखे के पर व कई अन्य बर्तन लेकर भागने का आरोप लगाया गया है। कस्बे की अति घनी आबादी वाले स्थान पर सुबह के वक्त हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस चौकी के सक्रियता व रात्रि गश्त के दावों की कलई खोल दी है। उधर पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिये उल्टे भुक्तभोगी बर्तन व्यवसायी पर चोरी करते हुए पकड़े जाने वाले नजीर पुत्र सफी निवासी नई बाजार संग मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे उसे अपनी दुकान के पीछे बने गोदाम में खड़खड़ाहट जैसी आवाज सुनाई पड़ी तो उसने पीछे जाकर देखा तो एक युवक बोरी में कुछ सामान लेकर दीवार के सहारे कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे देखकर हल्ला गुहार मचाने पर वह बगल में बन रहे निर्माणाधीन मकान के मलबे पर गिरकर चोटिल हो गया और वो मौके से भाग नहीं सका। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। इतना ही नहीं पीड़ित व्यापारी का यह भी आरोप है कि पकड़ा गया चोर नजीर स्थानीय चौकी पर तैनात एक सिपाही का नाम लेकर उसे बार-बार उनके हवाले करने को कह रहा था। ऐसे में अब सबसे गंभीर सवाल यह उठता है कि पुलिस उक्त मामले में उल्टा व्यापारी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर क्या संदेश देना चाहती है?? इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, दोनों तरफ से केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेल भावना से खेलने वाला ही होता है सच्चा खिलाड़ी, सिर्फ जीतना नहीं बल्कि प्रतिभाग करना हो मकसद - डॉ. विजय यादव
पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं की याद में भाजयुमो ने कराया रक्तदान >>