खेल भावना से खेलने वाला ही होता है सच्चा खिलाड़ी, सिर्फ जीतना नहीं बल्कि प्रतिभाग करना हो मकसद - डॉ. विजय यादव





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज परिसर में सोमवार को ब्रह्मानन्द स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ विजय यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके पश्चात उन्होंने क्रिकेट की एक ओवर भी खेली, जिसमें उन्होंने दूसरी ही गेंद पर चौका मार दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलने वाला व्यक्ति की सच्चा खिलाड़ी होता है। कहा कि किसी प्रतियोगिता को जीतना नहीं बल्कि उसमें खेल भावना से प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि हर खेल में अगर कोई जीतेगा तो किसी न किसी की हार भी तय है। कहा कि खेल का अर्थ ही होता है आपसी सद्भाव। इस दौरान उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के बेहतरीन प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराना बड़ी बात है। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सैदपुर बनाम ककरहीं के बीच खेला गया। जिसमें ककरहीं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैदपुर को 35 रनों से रौंदकर अगले चरण में प्रवेश किया। इस मौके पर आयोजक रामभरोस यादव, राजेश यादव, विजय यादव, प्रधान महेंद्र यादव, रामधनी यादव, शैलेंद्र यादव, उमेश यादव, मनीष, नन्दलाल यादव, अरविंद चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेखपाल ने लिया था रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर हुआ निलंबन, दूसरे पर लटकी तलवार
हैरतअंगेज! दुकान में चोरी कर रहे किशोर को पकड़ने वाले बर्तन व्यापारी पर भी पुलिस ने दर्ज कर लिया मुकदमा >>