नंदगंज : पुनः बाईपास से शुरू हुआ रोडवेज का संचालन, लोगों ने जताई खुशी
नंदगंज। वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन पुनः नंदगंज बाईपास के रास्ते बाजार से होने पर क्षेत्र के लोगों ने रोडवेज के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विदित हो कि इससे पहले नंदगंज क्षेत्र के यात्रियों को रोडवेज की बसें बाजार से दूर बाहर फोरलेन पर कहीं उतार देते थे। जिससे परिवार के साथ यात्रा करने वालों को भी काफी कठिनाई होती थी। रात में महिलाएं, बच्चे तथा वरिष्ठ नागरिक काफी परेशान होते थे। क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को दीपक जायसवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाला। इस मामले को शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद रोडवेज के आला अधिकारियों ने चालक परिचालक को हिदायत देकर बसों को बाजार में बने रोडवेज स्टॉपेज से होकर आवागमन का निर्देश दिया है। जनहित के इस कार्य हेतु पत्रकार परिषद, मेडिकल एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल व प्रबुद्धजनों ने रोडवेज बस के जिम्मेदार अधिकारियों सहित बसों के चालकों व परिचालकों का आभार व्यक्त किया।