बीएलओ ने लगाया मनबढ़ों पर मारपीट व सर्वे के कागजों को फाड़ने का आरोप





खानपुर। थानाक्षेत्र के सरवरपुर गांव के बीएलओ ने मनबढ़ युवक पर अवैध ढंग से मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का आरोप लगाते हुए न बढ़ाने पर मारपीट करते हुए सर्वे के कागजों को फाड़ने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए बीएलओ ने सैदपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है। रमेश सिंह चौहान वर्तमान में खानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक हैं और बीएलओ के रूप में सरवरपुर में तैनात हैं। उन्होंने पत्र देकर आरोप लगाया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे मनबढ़ किस्म के युवकों ने उनसे मतदाता सूची में अवैध रूप से नाम बढ़ाने को कहा। न बढ़ाने पर सर्वे किए गए कागजों को फाड़ने के साथ ही उनसे मारपीट की। बीएलओ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी सरकार का बड़ा फैसला, हर व्यक्ति को मिले रोजगार, इसलिए मनरेगा के बजट को किया दोगुना, 20 लाख से अधिक श्रमिकों को मिलेंगे ये 17 बड़े लाभ
पूरे देश में हिंदुत्व व ज्ञान का बुलंद किया था झंडा, देश को प्रेरणा देते थे स्वामी विवेकानंद के विचार - रविंद्र श्रीवास्तव >>