रोडवेज चालकों की मनमानी का शिकार हो रहे दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व महिलाएं, स्टॉप की बजाय 3 किमी दूर रोक रहे बस





नंदगंज। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री से रोडवेज बसों को निर्धारित रूप से संचालित कराए जाने की मांग की। स्थानीय नंदगंज के ईशोपुर निवासी दीपक प्रसाद ने इस बाबत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करके अवगत कराया है कि नंदगंज बाजार में रोडवेज बसों का आवागमन नहीं हो रहा है। बताया कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन स्थित नंदगंज स्टेशन चौराहे पर रोडवेज बसों का स्टॉपेज है। यहां से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता रहता है। लेकिन रोडवेज चालक व परिचालक मनमाने ढंग से बसों को निर्धारित रूट की बजाय रामपुर बंतरा गांव से गुजर रहे फोरलेन पर ही रोक दे रहे हैं, जो निर्धारित स्टॉपेज से 3 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके चलते वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बीमार व्यक्तियों एवं महिलाओं को वहां तक आवागमन में समस्या हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए परिवहन विभाग से रोडवेज बसों का संचालन निर्धारित बस स्टॉपेज नंदगंज बाजार से कराए जाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रोडवेज चालकों की मनमानी का शिकार हो रहे दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व महिलाएं, स्टॉप की बजाय 3 किमी दूर रोक रहे बस
बोलेरो व कार की भीषण टक्कर में सरकारी आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य की मौत, गाजीपुर कॉलेज का निरीक्षण कर लौट रहे थे वापस >>