डीएम हुजूर! लेखपाल और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का उड़ा रहे मखौल, दर्जनों फर्जी किसानों तक पहुंची लाखों की किश्त
धामूपुर। वीर शहीद अब्दुल हमीद के गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व हल्का लेखपाल ने मिलीभगत करके अपात्र होते हुए भी क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों के नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकृत कराकर किसानों के धन का बंदरबांट किया है। जिसके चलते पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और प्रधानमंत्री की किसानों के हित की इस योजना को धता बताया जा रहा है। इस बाबत गांव निवासी अनिकेत चौहान ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए धन की रिकवरी कराने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रक देकर अनिकेत ने कहा कि गांव में रौनक ऑनलाइन सेंटर के नाम से ग्राहक सेवा केंद्र है। जिसे गांव निवासी ऋषिकेश चौहान द्वारा चलाया जाता है। आरोप लगाते हुए कहा कि धामूपुर हल्के के लेखपाल राकेश यादव व ऋषिकेश ने मिलीभगत करके क्षेत्र के करीब 50 से अधिक ऐसे लोगों को किसान सम्मान निधि योजना का पात्र बनाकर भारी कमीशन के चक्कर उन्हें लाभ दिलाया है जिनके पास खेत के नाम पर जमीन ही नहीं है। कहा कि इसी तरह के फर्जीवाड़े लगभग हर जगह हो रहे हैं, ऐसे में पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके।