मासूम की जान बचाकर तारीफ पा रहे दीपक, अस्पताल में भर्ती किशोरी को दिलवाया खून





गाजीपुर। छात्रनेता दीपक उपाध्याय ने एक बार फिर से रक्तदान कराकर मासूम का जीवन बचाने का काम किया है। बिरनो निवासिनी सुनैना कुमारी 12 पुत्री रामकरन राम के लीवर में पथरी थी। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। पथरी के चलते सुनैना के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। इस बीच शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने किसी तरह से खून का इंतजाम करना चाहा। न हो पाने पर छात्रनेता दीपक उपाध्याय को बिरनो निवासी अखिलेश यादव से पूरी बात पता चली तो उन्होंने तत्काल अपने सहयोगी अनुज यादव से रक्तदान कराकर सुनैना की जान बचाई। जिसके बाद परिजनों समेत अन्य लोगों ने खूब सराहना की। आकाश तिवारी, अखिलेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में मेजबान ने मेहमान को हराया, विपुल मैन ऑफ द मैच
डीएम हुजूर! लेखपाल और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का उड़ा रहे मखौल, दर्जनों फर्जी किसानों तक पहुंची लाखों की किश्त >>