बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग, अधिवक्ता व उनके परिवार पर दर्ज मुकदमे को बताया फर्जी
सैदपुर। दी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को अधिवक्ताओं के नए बार कक्ष में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें एडवोकेट घनश्याम यादव व उनके परिजनों के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व खानपुर थाने में दर्ज हुए दहेज हत्या के मुकदमे को फर्जी बताते हुए इसकी निंदा की गई, साथ ही पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इस मुकदमे की सही ढंग से जांच कराकर ही कोई कार्रवाई की जाए। बताया कि एडवोकेट घनश्याम बेहद शरीफ अधिवक्ता हैं और उनके रिश्तेदारों ने गलत ढंग से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में सही जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की गई, ताकि कोई निर्दोष न फंसे। इसके बाद अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पास किया। गौरतलब है कि बीते दिनों खानपुर के घोघवां निवासिनी श्रेया यादव की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुरालियों की शिकायत व तहरीर पर पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार से रोकते हुए उनके खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम भी कराया। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में भी कुछ नहीं निकला, जिसके बाद बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रेमनारायण सिंह यादव, केदार यादव, नित्यानंद दीक्षित, संजय त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।