भारी बारिश ने गिरा दिया विशालकाय पेड़, पिस गया टेंपो



गाजीपुर। जनपद के ताड़ीघाट स्थित रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भारी बारिश के चलते पुराना पेड़ गिर गया। जिससे उधर से गुजर रहा टेंपो उसकी जद में आ गया और उसमें सवार 3 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।



शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर से सवारियों को लेकर टेंपो गुजर रहा था। इस बीच वहां गुरूवार को हुई भारी बारिश के चलते नीम का काफी पुराना विशालकाय पेड़ एक झटके में धराशायी हो गया। जिससे टेंपो उसमें फंस गया और उसमें सवार यात्री उमेश कुमार, रणधीर सिंह व कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल रास्ता बाधित हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बभनौली में मनोज सिन्हा का जनसंवाद कार्यक्रम रद
सपा के अखिलेश सरकार में हुआ था 97 हजार करोड़ रूपए का बड़ा घोटाला, कैग रिपोर्ट में साफ हुई तस्वीर >>