सेंध मारकर हजारों का माल साफ



खानपुर। थानाक्षेत्र के गोठौली गांव में गुरूवार की रात चोरों ने सेंध मारकर विद्युत उपकरण के दुकान से हजारों का माल साफ कर दिया। अगले दिन दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को घटना का पता चला तो उसने थाने पर सूचना दी।



विनोद राजभर की गोठौली चौराहे पर बिजली के उपकरण की दुकान है। रोज की तरह गुरूवार को वो दुकान बंद कर घर चला गया इस बीच किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध मारकर अंदर से हजारों की कीमत के ग्राइंडर मशीन, दर्जनों बंडल तार समेत दर्जनों की संख्या में एलईडी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन अगले दिन सूचना पर पहुंचे विनोद के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उसने थाने पर सूचना दे दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रात्रि चौपाल में नहीं पहुंचे ग्रामीण, बिरहा से खत्म हुआ कार्यक्रम
बभनौली में मनोज सिन्हा का जनसंवाद कार्यक्रम रद >>