रात्रि चौपाल में नहीं पहुंचे ग्रामीण, बिरहा से खत्म हुआ कार्यक्रम

खानपुर। क्षेत्र के तेतारपुर गांव में गुरूवार की रात आपकी सरकार, आपके द्वार के तत्वावधान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में लोगों को खुले में शौच मुक्त समाज विषय के प्रति जागरूक करना था लेकिन ग्रामीणों की संख्या न्यूनतम होने के कारण आंशिक रूप से जानकारी देकर बिरहा कराकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।

गुरूवार की रात गांव में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने व लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति जानकारी देने के लिए एडीओ कोऑपरेटिव कुंवर नवीन सिंह संग पंचायत सचिव यशवंत यादव पहुंचे। बकौल ग्राम प्रधान रामप्रताप यादव, गांव में सभी को कार्यक्रम की सूचना दी गई थी इसके बावजूद कार्यक्रम में नाम मात्र के ही लोग पहुंचे। जिससे थोड़ी बहुत जानकारी देकर और बिरहा कराकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। इस बाबत ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यक्रम की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी इसलिए वो नहीं पहुंचे। बहरहाल कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इज्जत घर के बारे में जानकारी दी गई। समाज कल्याण अधिकारी सौरभ यादव ने योजनाओं न उसके लिए मिलने वाले अनुदानों के लाभ की पात्रता की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से प्रश्न भी पूछे। गरिमा यादव ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए भाषण भी दिया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र नाथ पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, अक्षय कुमार भारती, जयशंकर सोनकर, धीरज सिंह आदि मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों के न पहुंचने के बाबत एडीओ कोऑपरेटिव को फोन करने पर उनका फोन नहीं लगा।