मेडिकल कचरों को साफकर फाउंडेशन ने बांटी ‘हरियाली’



सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर शुक्रवार को सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर में सफाई कर वहां पौधरोपण भी किया गया साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।



फाउंडेशन के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह 7 बजे परिसर में पहुंचे और वहां पड़े रासायनिक व मेडिकल कचरे की सफाई की। इसके पश्चात वहां मुख्य गेट पर उगे घास व झाड़ियों की सफाई की। वहां पड़े मुख्य बोर्ड को रास्ते से हटाकर सही स्थान पर रखा। इसके पश्चात गेट पर ही आम, डिठोर सहित 4 पौधे रोपे और उनकी सुरक्षा के लिए लोहे की बाड़ लगाई। कहा कि पौधरोपण करने से पर्यावरण स्वच्छ होता है। ऐेस में सभी को पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष आलोक जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, अनुराग जायसवाल, बंडुल विश्वकर्मा, राकेश सिंह, शुभम सोनकर, अमित जायसवाल, राजेश गुप्ता, डा. इंद्रेश सिंह, महताब खां, दरोगा सेठ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साइकिल सवार से लूट लिया था मोबाइल, यहां से हुए गिरफ्तार
हिंदु मुस्लिम सौहार्द संग बीता मुहर्रम, हसन हुसैन की याद में चाक किया सीना >>