साइकिल सवार से लूट लिया था मोबाइल, यहां से हुए गिरफ्तार



भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार को क्षेत्र के तेतरिया तिराहे से दो लुटेरों को पकड़कर सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों लुटेरों के पास से लूटी गई मोबाइल समेत एक अवैध देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों को पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज दिया।



बीते 13 सितंबर को कुंडेसर विद्युत उपकेंद्र के पास से एक साइकिल सवार से दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसका मोबाइल लूट लिया था। जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। गुरूवार को कोतवाल सुरेंद्र पांडेय को व शेरपुर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भाई पटेल को सूचना मिली कि दो बदमाश तेतरिया तिराहे से गुजरने वाले हैं। इसके बाद जैसे ही वो बदमाश बाइक से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वो भागने लगे तो उन्हें हल्की मुठभेड़ के बाद दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सत्येंद्र यादव पुत्र राधेमोहन यादव व बलवंत यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी लोहारपुर बताया। तलाशी में उनके पास से लूटी गई मोबाइल समेत 315 बोर का देशी अवैध तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। घटना करने में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने उन्हें मीडिया के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया। इस दौरान टीम में सिपाही राजेश पांडेय व अनुज मौर्य भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फैजाबाद के लिए रवाना हुए स्काउट गाइड
मेडिकल कचरों को साफकर फाउंडेशन ने बांटी ‘हरियाली’ >>