फैजाबाद के लिए रवाना हुए स्काउट गाइड

फैज़ाबाद। क्षेत्र के रूदौली स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज से स्काउट व गाइड दल फैज़ाबाद के लिए रवाना हुआ। यह दल फैज़ाबाद के एसएसबी इंटर कॉलेज में आयोजित टोली नायक कैम्प में प्रतिभाग करेगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रिय शरण सिंह व स्काउट प्रभारी आशीष शर्मा ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फैज़ाबाद के एसएसबी इंटर कॉलेज में आज 20 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले टोली नायक कैम्प में हिस्सा लेने के लिए हिन्दू इंटर कॉलेज से 21 सदस्यीय स्काउट गाइड दल विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राधेकृष्णानंद यादव व कामेशमणि पाठक के नेतृत्व व संरक्षण में फैजाबाद रवाना हुआ। प्रधानाचार्य ने कैम्प से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने व सीखने को कहा। उन्होंने कहा इससे आप सभी में अनुशासन व सेवा की भावना प्रगाढ़ होगी। इस दौरान धीरेंद्र तिवारी, अनिल खरे, राजेन्द्र तिवारी, राममिलन यादव अशोक राय, आलोक सिंह, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।