वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग की मार्किंग कराने 6 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे एसडीएम, काश्तकारों संग की वार्ता





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार खुर्द, औड़िहार कलां व रामतवक्का से होकर गुजरने वाले गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के बनने में आने वाली अड़चन को दूर करने के लिए रविवार को सैदपुर व जिले के महिला थाना समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद उनकी मौजूदगी में मार्ग के मार्किंग का काम शुरू हुआ। हालांकि वहां मौजूद काश्तकारों ने कोई गंभीर विवाद नहीं किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह समेत कार्यदायी कंपनी पीएनसी के अधिकारी देवराज शर्मा व अनुराग ने मौजूद काश्तकारों को समझाया बुझाया। काश्तकारों ने औड़िहार कलां के 175 व 180 नंबर की जमीनों का अवार्ड नहीं किया गया है। अवार्ड करने के लिए बीते एक साल से कहा जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों से वार्ता करके बताया कि लॉक डाउन के दौरान ही जमीनों का अवार्ड हो चुका है लेकिन आज रविवार होने के चलते कागज नहीं मंगवा पा रहा हूं। सोमवार को कागज मंगवाकर दिखा दिया जाएगा। कहा कि अवार्ड हो चुका है, ऐसे में अब भुगतान हो जाएगा। काश्तकारों ने बताया कि बीते एक साल से किसान परेशान हैं, आर्बिटेशन के लिए बीते 3 माह से पत्रावली लगी है लेकिन डीएम द्वारा आदेश न होने के चलते भुगतान नहीं हो पा रहा है। इधर औड़िहार कलां में काश्तकारों को समझाकर काम शुरू कराने के बाद फोर्स समेत एसडीएम आदि औड़िहार खुर्द पहुंचे और वहां पूर्व में खाली कराए गए अतिक्रमण पर फिर से हुए अतिक्रमण को खाली कराकर काम शुरू करा दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, कोतवाल रविंद्र भूषण सिंह समेत खानपुर, शादियाबाद, सादात, नंदगंज के थानाध्यक्ष के अलावा महिला थाने की एसओ ममता, लेखपाल धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इलाज छोड़ झाड़ फूंक के चक्कर में हो गई मेधावी छात्रा की मौत, उंगली पकड़कर लटक गया था सांप
डीएम को भेजा बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को संबोधित पत्रक, डीएलएड प्रशिक्षु मोर्चा ने की ये मांग >>