भितरी व भीमापार बाजार तक रोडवेज बसें न चलने से लोगों को हो रही भारी परेशानी, लोगों ने की बस चलाए जाने की मांग





भितरी/भीमापार। स्थानीय भितरी बाजार व भीमापार बाजार तक रोडवेज बसों का संचालन नही होने से दोनों बाजारवासियों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजारवासियों का कहना है कि पूर्व में रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन होने से आवागमन में कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन न जाने किन कारणों से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। जबसे कोविड-19 महामारी की शुरूआत हुई है तभी से बसें बंद हैं। लेकिन अब अनलॉक होने के बाद भी बसों को सुचारू नहीं किया गया है, जिसके चलते हमें काफी समस्या होती है। इसके अलावा प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। अनलॉक 1 के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही रोडवेज या निजी बसों के सैदपुर-शादियाबाद व सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि वाराणसी व जिला मुख्यालय के लिए कोई सीधी बस न चलने से दुकान का सामान लाने के लिए उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सैदपुर शादियाबाद मार्ग पर रोडवेज बसों को चलाने की मांग की है। कहा कि इससे परिवहन विभाग के आय में भी वृद्धि होगी। इस बाबत भीमापार निवासी कालीचरण, लालजी, रमेश, लोकनाथ, पिंटू पटवा आदि ने मांग किया है कि तत्काल बसों का संचालन शुरू किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार चौथे दिन भी कोरोना ने छुआ दहाई का आंकड़ा, जिले में 250 पार हुई संख्या, सिर्फ 84 घंटों में मिले एक चौथाई मरीज
ताला तोड़कर दुकान से एक लाख का सामान चोरी, दाल, चावल, गुड़, रिफाइंड आदि सामान ले गए चोर >>