गाजीपुर में कोरोना ने मारा दोहरा शतक, बड़े कोरोना ब्लॉस्ट में एक ही दिन में 19 नए पॉजीटिव मिलने से सीधे 207 पर पहुंची संख्या





गाजीपुर। कुछ-कुछ दिनों तक छिटपुट धमाके के बाद कई बार से जिले में कोरोना का बड़ा ब्लॉस्ट हो रहा है। इसी तरह से कुछ दिनों के बाद मंगलवार को भी जिले में 19 मरीजों का काफी बड़ा ब्लॉस्ट हुआ, जिसमें एक झटके में जिले में कोरोना ने दोहरा शतक मार दिया। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 188 से सीधे 207 पर पहुंच गई। वहीं कुल सक्रिय केस की संख्या 30 से 49 पर पहुंच गई। मंगलवार को आई रिपोर्ट में कुल 19 मरीज पॉजीटिव मिले। जिसमें से दो मरीज रैंडम जांच में पॉजीटिव मिले हैं। वहीं शेष 17 मरीज बाहर से आए हैं। नए मिलने वाले 21 मरीजों में कासिमाबाद के अमहत के एक ही परिवार के 3 लोगों समेत बिरनो के 5, रेवतीपुर के 3, करीमुद्दीनपुर के बाराचंवर के 2, करंडा के रामपुर मांझा के 2, गाजीपुर नगर के 2, जखनियां के धामूपुर बड़ागांव व मरदह के 1-1 लोग पॉजीटिव मिले। जिले में इतने बड़े कोरोना अटैक के बाद लोगों में डर का माहौल है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि लोग डर तो रहे हैं, कोरोना के बारे में चर्चा भी कर रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता बहुत कम लोगों में ही दिख रही है। बहरहाल कुल 207 संक्रमितों में से 158 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्टेयरिंग फेल ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, टूटकर ट्रैक्टर पर ही गिर गया करंटयुक्त पोल
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में चलाया संपर्क अभियान, मोदी व योगी के काम बताने के साथ कोरोना से किया जागरूक >>