अक्षर फाउंडेशन व विधायक ने 2500 गरीब मुस्लिमों में बंटवाए कच्ची सेवईं सामग्री के पैकेट, की अपील
सैदपुर। ईद के मौके पर गरीब रोजेदारों की भी ईद को शुभ बनाने के लिए स्थानीय विधायक सुभाष पासी व अक्षर फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सुभाष पासी ने दूसरे दिन भी सेवई आदि के सामानों के पैकेट वितरित कराए। इस दौरान शनिवार व रविवार को मिलाकर करीब ढाई हजार मुस्लिमों में पैकेट बंटवाए गए, जिसमें 1 किग्रा सेवईं, 1 किग्रा चीनी, एक गोला नारियल, मेवा व तेल रखा था। रविवार को नगर के रौजाद्वार आदि मुस्लिम क्षेत्रों में पैकेट वितरित कराने के अलावा महमूदपुर हथिनी, पियरी, देवकली, तरांव आदि क्षेत्रों में पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, देवनाथ कुशवाहा, आशु दुबे आदि द्वारा वितरित कराया गया। विधायक ने बताया कि गरीब रोजेदारों की ईद खुशहाल मने, इसके लिए ये इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सुबह में क्षेत्र के 1000 गरीबों में लगातार 57वें दिन लंच पैकेट व शाम को 1000 रोजेदारों में रोजे के आखिरी दिन इफ्तार पैकेट वितरित कराए गए। सभी से अपील किया कि घरों में रहकर ही ईद मनाएं, सड़कों पर न निकलें और नमाज घर में ही अता करें। आपका ये सहयोग देश को कोरोना मुक्त बनाने में बड़ा योगदान होगा।