नंदगंज : शुरू हुआ बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य, पहले दिन जांची गईं 8986 कॉपियां, नंदगंज पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक
नंदगंज। स्थानीय शहीद स्मारक इण्टर कालेज में मंगलवार को पुनः शुरु हुए मूल्यांकन कार्य का संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी अजय कुमार द्विवेदी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर ओ.पी. राय ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों द्वारा बिना मास्क लागये कापी जाँच रहे परीक्षकों को मास्क पहनाया गया और कोरोना से बचाव के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन सम्बन्धी आवश्यक निर्देश भी दिया। मूल्यांकन केन्द्र के उपनियंत्रक उदयराज ने बताया कि मंगलवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की सामाजिक विज्ञान तथा कामर्स की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया। जिसमें बुलाये गये 304 परीक्षकों के सापेक्ष 250 परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। मंगलवार को कुल 8986 कापियां जाँची गयी। आज सुबह 10 बजे परीक्षकों के विद्यालय पहुँचने पर सर्वप्रथम गेट पर उनके हाथों को सेनेटाइज कराया गया । इसके बाद नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नंदगंज के चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने सभी परीक्षकों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही परीक्षकों को मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश करने दिया।