क्षेत्रीय बैंकों पर कोरोना महामारी को भी धता बता रही लोगों की भीड़, बैंक खुलने से पहले ही जुट जाते हैं सैकड़ों लोग





बहरियाबाद। स्थानीय काशी गोमती संयुत् ग्रामीण बैंक व रायपुर स्थित यूनियन बैंक पर सोमवार को बैंक खुलने से काफी पहले से ही सैकड़ों की भीड़ नियमों को धता बताते हुए जुटी रही। ऐसा लग रहा था कि उन्हें कोरोना का कोई डर ही नहीं है। यहां तक कि भीड़ में मौजूद 90 प्रतिशत लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया था। बैंक खुलने के बाद पुलिस कर्मियो ने काफी मशक्कत कर लाइन तो लगवाया पर लोग शारीरिक दूरी का पालन करते न दिखाई दिये। बैंकों पर महिलाओं की संख्या काफी रही। यही हाल बहरियाबाद सहित रायपुर, मिर्जापुर, हुरमुजपुर आदि बाजारों का भी रहा। सुबह 7 बजे से सभी दुकानें खुल जा रही हैं। लगता ही नहीं है कि लॉक डाउन चल रहा है। राशन, सब्जी सहित अन्य सभी दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ हो रही है। प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही राशन, सब्जी, फल आदि की दुकानें खोलने का आदेश है। लेकिन इसके पहले से ही सभी दुकानें पूर्व की तरह से खुल जाती हैं। वहीं मिठाई, चाय-पान, मीट-मछली, मुर्गा आदि को छोड़कर शेष अन्य सभी दुकानों को 12 बजे से चार बजे तक खोलने का आदेश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार पिकप को पास देने में खाई में पलटी ट्रक, बाल-बाल बचे लोग
एक समान होते हैं टीबी व कोरोना के लक्षण, अधिक संभावना होने पर टीबी के साथ कोरोना की भी कराएं जांच >>