अक्षर फाउंडेशन ने लगातार 44वें दिन 1000 गरीबों में बांटा भोजन, जिपं सदस्य प्रतिनिधि ने बांटा खाद्यान्न





सैदपुर। लॉक डाउन के बाद से ही अक्षर फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी द्वारा क्षेत्र के 1000 गरीबों को भोजन कराने के क्रम में शनिवार को लगातार 44वें दिन भोजन वितरित कराया गया। इस दौरान शनिवार को विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी आदि द्वारा गांव-गांव जाकर गरीबों में पूड़ी सब्जी के पैकेट वितरित किए गए। शनिवार को वो देवकली, पहाड़पुर, नसीरपुर, श्रवण नगर आदि गांवों में पहुंचे। इसके अलावा अन्य लोगों ने नगर के कई गरीब परिवारों में भी लंच पैकेट वितरित किए। ............................ दुल्लहपुर। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र के 6 गरीब परिवारों में खाद्यान्न के पैकेट वितरित कराए गए। इसके अलावा मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि सुबह ही चुरामनपुर के दलित बस्ती निवासिनी वृद्धा का फोन आया कि उसके घर में राशन नहीं है। जिसके बाद टीम ने उसे खाद्यान्न पहुंचाया। इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लालबहादुर चौहान, अजय पांडेय, श्रवण सिंह रघुवंशी, डॉ चंद्रजीत राम, रामप्यारे यति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाज़ीपुर के ग्रीन जोन में पहुंचने की क्षीण हो रही सम्भावना, नंदगंज में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक, 3 मई को मुम्बई से आया था नंदगंज
अनौनी उपकेंद्र पर इस कदर हावी हुए दलाल कि जेई भी हुए परेशान, परिसर में घुसकर ट्रांसफार्मरों से करता है तेल की चोरी, जेई का ऑडियो वायरल >>