देवकली : तेज आंधी व बारिश में कई जगह पेड़ गिरने से लगा जाम, पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप


देवकली। देवकली सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार की शाम को धूल भरी आंधी व तेज बारिश हुई। जिसके चलते अनेक स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए। कई स्थानों पर जहां पेड़ गिरने से रास्ते पर जाम लग गया, वहीं कई लोगों के तेज आंधी में टीन के शेड उड़ गये। तेज बारिश के चलते गांव की गलियों में बरसाती पानी जमा होने से आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बारिश व आंधी के चलते गेहूं की मड़ाई का कार्य भी बाधित हो गया। बारिश खत्म होने के कुछ ही देर बाद तेज धूप भी निकल गई। जिससे मौसम में उमस बढ़ गई। वहीं कई जगह पोल व तार टूटकर गिरने से आपूर्ति ठप हो गई है। जिसे लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज