सैदपुर : रेहड्डा में रेलवे के हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट से धू-धूकर जलने लगा पेड़, मुहल्लेवासी की सतर्कता से बुझी आग





सैदपुर। नगर के रेहड्डा मुहल्ले में रेलवे लाइन किनारे से गुजरे रेलवे के हाईटेंशन तार में शार्टसर्किट होने के चलते पेड़ धू-धूकर जलने लगा। जिसके चलते मुहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मुहल्ला निवासी विमल सिंह ने तत्काल औड़िहार जंक्शन पर फोन कर सूचना दी। जिसके कुछ देर बाद आग बुझ गई। रेहड्डा क्षेत्र रेलवे लाइन के किनारे बसा है। वहां से रेलवे के कार्य के लिए 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार भी गुजरा है। इस बीच रविवार की रात में तेज हवा चलने के कारण तार वहीं स्थित एक पेड़ से छू गया और धू-धूकर जलने लगा। ये देखकर वहां हड़कंप मच गया। मुहल्ला निवासी विमल सिंह ने तत्काल रेलवे को सूचना दी। जिसके बाद संभवतः बिजली काटने के चलते आग बुझ गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : दो दिनों से लाल झंडे के नीचे नारेबाजी से गूंज रहा था करंडा ब्लॉक, नायब तहसीलदार के आश्वासन से धरना स्थगित
सैदपुर : दारू में मिलाया सल्फास और पी गया, 8 माह के अजन्मे को अनाथ कर गया पिता, मचा कोहराम >>