सैदपुर : सैदपुर क्षेत्र में भीषण तूफान, बारिश व ओले पड़ने से मचा कोहराम, आमजन व बिजली विभाग को लाखों का नुकसान





सैदपुर। जिले में रविवार की शाम साल का सबसे तेज तूफानी मौसम देखने को मिला। इस दौरान भीषण तूफान में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। जिसके चलते जहां पूरे क्षेत्र में कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं कई विद्युत पोल टूटकर सड़कों पर गिर पड़े, जिससे कई क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं कुछ मकानों पर भी पेड़ गिरकर धराशायी हो गए। घटना में जहां बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रविवार को दोपहर से ही मौसम काफी सुहाना हो गया और धूप की जगह बादलों ने ले ली। इसके बाद अपराह्न करीब 3 बजे तेज हवाएं शुरू हुईं और देखते ही देखते तूफान का रूप ले लिया। इसके कुछ ही देर बाद भीषण बारिश व ओले भी पड़ने लगे। मौसम खराब होने से हर तरफ दिन में ही अंधेरा छा गया। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश व ओले पड़े। ओलावृष्टि के चलते कई घरों पर लगे सीमेंटेड शीट टूट गए। वहीं बिजली विभाग को पूरे डिविजन में करीब 10 लाख रूपए का नुकसान हुआ। तूफान के चलते जहां फुलवारी गांव में आम, सागौन आदि के पेड़ धराशायी हो गए, वहीं 1 विद्युत पोल टूट गया। इसके अलावा मिर्जापुर गांव में विद्युत पोल टूट गया। रावल मोड़ पर सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां अनिल यादव मिठाई की दुकान पर पेड़ टूटकर गिर पड़ा। जिससे उनका करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हआ। पेड़ गिरने से उनकी दुकान पर लगे मिठाईयों के काउंटर, 2 बाइकें, सीमेंटेड शीट आदि टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। संयोग अच्छा था कि कोई घायल नहीं हुआ। इसके अलावा रावल मोड़ पर एक पोल सहित नीम, बबूल आदि के पेड़ भी धराशायी हो गए। जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं तूफान में हुए नुकसान के बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि विभाग को करीब 10 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। बताया कि डिविजन में दर्जनों जगहों पर पोल व तार टूटकर गिरे हैं। रामपुर क्षेत्र में, पुराना उपकेंद्र आदि प्रभावित हुआ तो कैनल पंप पर 2 पोल टूट गए। वहीं सादात, बहरियाबाद, भीमापार आदि क्षेत्रों में तार आदि टूटकर गिर गए। जिससे पूरे क्षेत्र में आपूर्ति ठप हो गई है। देर शाम 7 बजे बताया कि अधिकांश जगह आपूर्ति बहाल कर दी गई है, सिर्फ 2 से 3 जगह आपूर्ति ठप है, जिसे कुछ ही देर में बहाल करा लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दारू में मिलाया सल्फास और पी गया, 8 माह के अजन्मे को अनाथ कर गया पिता, मचा कोहराम
नोनहरा : आरओ प्लांट ओवरफ्लो होने पर बंद करने गए संचालक की करंट से हुई दर्दनाक मौत, इकलौते पुत्र की मौत से मचा कोहराम >>