गाजीपुर : पुलिस लाइन में लगे शिविर में दो परिवार के रिश्तों पर लंबे समय से जमी बर्फ पिघली, एक हुए 4 परिवार


गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र व महिला सहायता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिले भर से आए कुल 16 दंपतियों के मामलों की सुनवाई की गई। उनमें लंबे समय से विवाद चल रहे दो परिवारों को समझाकर एक कर दिया गया। जिसके चलते वो आपसी सहमति से अपने घर गए। रविवार को लगे शिविर में आए मामलों की सुनवाई की गई। उनमें 2 मामलों में दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया। जिसके बाद वो फिर से एक होने के लिए तैयार हो गए और खुशी-खुशी चले गए। वहीं 5 मामलों में दोनों पक्षों के न आने के चलते उनके वाद बंद कर दिए गए। साथ ही 3 में मध्यस्थता फेल होने पर विधिक कार्यवाही का सुझाव दिया गया और 2 मामले आपसी सहमति से खत्म हो गए। बाकियों की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरुद्दीन, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, आरक्षी रागिनी चौबे, अभिलाषा, शिवशंकर यादव, पीआरडी साधना आदि रहे।