सैदपुर : पहले सैदपुर में रात 11 बजे के बाद आने से डरते थे लोग, योगी सरकार में खत्म हुआ डर, डाक बंगले में बोले राज्यमंत्री





सैदपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने व्यापारियों को व्यवसाय बढ़ाने में सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह लिया जा सकता है, इसका तरीका सुझाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 19 कंपोनेंट जारी किए हैं जिसमें सब्सिडी है। व्यापारी गूगल पर यूपी निवेश डालकर इसे पढ़ सकते हैं और अपना व्यवसाय में सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। वो डाक बंगला में शुक्रवार की राम 9 बजे व्यापारी सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यह सरकार व्यापार को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार का अवसर सुलभ करा रही है। लोग आसानी सब्सिडी ऋण लेकर अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं। इसमें कहीं किसी तरह की परेशानी हो रही है तो तत्काल हमें बताएं। उन्होंने कहा कि पहले सैदपुर व गाजीपुर में लोग रात 11 बजे के बाद आने से डरते थे। यहां गुंडा टैक्स वसूला जाता था। बड़े-बड़े ठेकेदार या बिजनेसमैन यहां नहीं आना चाहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। योगी सरकार के सुशासन में डर शब्द खत्म हो चुका है। उन्होंने व्यापारियों से समस्याएं पूछी तो व्यापारियों ने उन्हें बताया कि यहां अग्निशमन केंद्र निर्माणाधीन हैं, रामकरन सेतु पर जाली आवश्यक है, खाद्य निरीक्षक द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है, संजय वन पार्क एवं राजकीय महिला अस्पताल दुर्दशा का शिकार है। उन्होंने सारी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। कहा कि व्यापारियों का शोषण करने वाले अब नहीं हैं, कोई ऐसा कर रहा है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इधर एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना का जो फैसला लिया है, उससे डेटा एकत्र होगा। वास्तविक गरीबों को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस एवं सपा जिस तरह की जनगणना की बात कर रही है, वो हिंदुओं को बांटने वाला है। वो हमें बांटने का काम कर रहे हैं। कहा कि वो हिंदुओं की जाति की बात करते हैं लेकिन लेकिन मुसलमानों की जाति की बात नहीं करते हैं। इसके बाद मंत्री ने कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय को उनकी तत्परता के लिए सम्मानित किया। चौकी इंचार्ज ने नगर के रामकरन सेतु से गंगा नदी में कूदी चचेरी बहनों में चंचल यादव की जान बचाने के लिए उसे हाथ से उठाकर दौड़ गए थे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद मंत्री ने उन्हें अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कहा कि आप जैसे बहादुर लोगों की विभाग में आवश्यकता है। चौकी इंचार्ज सम्मान से काफी अभिभूत दिखे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, भानुप्रताप सिंह, अविनाश चंद्र बरनवाल, गणेश प्रसाद गुप्ता, कल्लू जायसवाल, विनीत जायसवाल, दयानंद जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, राजेश मौर्य, सुमन कमलापुरी, सभासद बृजेश जायसवाल आदि रहे। अध्यक्षता प्रहलाद दास जायसवाल व संचालन पंकज अग्रवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सभी तहसीलों में आए कुल 302 में महज 36 मामलों का हुआ निस्तारण, मुख्य तहसील दिवस की सीडीओ ने संभाली कमान
सैदपुर : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मदारीपुर में बाइक को मारी टक्कर, चाची-भतीजे की हालत गंभीर, रेफर >>