गाजीपुर : सभी तहसीलों में आए कुल 302 में महज 36 मामलों का हुआ निस्तारण, मुख्य तहसील दिवस की सीडीओ ने संभाली कमान





गाजीपुर। जिले की सभी तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 302 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर सिर्फ 36 का ही निस्तारण किया जा सका। इसी क्रम में सदर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 45 मामले आए और मौके पर सिर्फ 6 का ही निस्तारण किया गया। वहीं जखनियां में मौके पर 10 का, सेवराई में 22 में से 3 का, जमानियां में 56 में 5 का, मोहम्मदाबाद में 36 में 2 का, कासिमाबाद में 72 में 4 का व सैदपुर में 31 में 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर में मौके पर पीडी राजेश यादव, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 50 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण
सैदपुर : पहले सैदपुर में रात 11 बजे के बाद आने से डरते थे लोग, योगी सरकार में खत्म हुआ डर, डाक बंगले में बोले राज्यमंत्री >>