अनौनी उपकेंद्र पर इस कदर हावी हुए दलाल कि जेई भी हुए परेशान, परिसर में घुसकर ट्रांसफार्मरों से करता है तेल की चोरी, जेई का ऑडियो वायरल
खानपुर। क्षेत्र के अनौनी उपकेंद्र पर दलालों का वर्चस्व किस कदर हावी हो गया है, इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को वायरल हुए अनौनी उपकेंद्र के जेई व गांव निवासी युवक की वायरल हुए ऑडियो को सुनकर समझ आता है। उक्त ऑडियो में अनौनी जेई खुद संबंधित व्यक्ति से परेशान होने की बात कहते हुए तेल तक चोरी करने की बात कर रहे हैं। अनौनी के ग्रामीणों का आरोप है कि उपकेंद्र पर छपरा निवासी कथित निजी लाइनमैन दिनेश यादव द्वारा गांव में अवैध रूप से विद्युत संबंधी काम किए जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रूपए लेकर किसी का भी कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ देना उसका आए दिन का काम है। उसके हरकतों के आगे जेई भी हार मान चुके हैं। शनिवार को लोहजरा गांव में उक्त व्यक्ति ने किसी का कनेक्शन खतरनाक ढंग से जोड़ दिया। जिसके बाद गांव निवासी निहाल यादव ने फोन कर जेई नाथूराम यादव से शिकायत की तो जेई ने उल्टा परेशान हो जाने की बात कहते हुए कहा कि आप लोग उसके खिलाफ मीडिया में खबर प्रकाशित कराईए या 100 नंबर पर फोन करिए। हम तो खुद ही परेशान हो गए हैं। निहाल से जेई ने कहा कि आप इनके खिलाफ एफआईआर कराईए। ये भी कहा कि उक्त कर्मी से वो खुद परेशान हो गए हैं, वो वहां रखे ट्रांसफार्मर से तेल भी चोरी करता है। जिस पर निहाल ने कहा कि वो 112 पर फोन करके शिकायत करेंगे। इस बाबत अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने कहा कि उक्त दिनेश नामक व्यक्ति का विद्युत विभाग से कोई संबंध नहीं है न ही वो विभाग का किसी भी तरह का कर्मी है, वो लोगों के काम कराने के लिए परिसर में आता था। इस मामले में जेई को निर्देश दे दिया गया है कि वो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।