सादात : चरवाहों ने बहरियाबाद में लगाई तेज आवाज तो चोरी से ताड़ी पी रहे दबंगों ने उन्हें पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज


सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के उकरांव में शनिवार की सुबह ताड़ी पीने गए दबंगों ने भैंस चरा रहे चरवाहों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। चकफरीद व उकरांव निवासी विनय कुमार, शीतल, शुभम, टिंकू, आशीष, आर्यन आदि सुबह में भैंस चराने के लिए रोज की तरह गांव स्थित उदंती नदी किनारे पहुंचे थे। वहां उनकी एक भैंस चरते हुए कुछ दूर निकल गई तो उसे ढूंढते हुए दो युवक गए। वहां से उन्होंने अपने साथियों को चिल्लाकर आवाज दिया कि भैंस मिल गई है। इधर वहां पर चोरी से बैठकर ताड़ी पी रहे सादात के शिकारपुर गांव निवासी दबंगों को उनका तेज बोलना इस कदर नागवार गुजरा कि उन्हें गालियां देते हुए मारने पीटने लगे और घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज