जखनियां : गेहूं कटवाकर अवैध रूप से जला दी पराली, निकली चिंगारी से दूसरे के घर में लगी आग, भैंस व पिता-पुत्र झुलसे





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के हुसेनपुर गांव में रविवार की शाम अवैध रूप से पराली जलाते समय निकली चिंगारी के चलते दूसरे के घर में आग लग गई। जिससे अंदर बंधी भैंस व घर की पूरी वायरिंग जलकर राख हो गई। घटना में हजारों रूपए का नुकसान हो गया। वहीं आग बुझाने में पिता व पुत्र भी झुलस गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी अजीत सिंह ने अपना गेहूं हार्वेस्टर से कटवाया था। जिसके चलते उन्होंने खेत में मौजूद पराली को रविवार की शाम अवैध रूप से जला दिया। इस बीच तेज हवा के चलते जलती हुई पराली से निकली चिंगारी गांव निवासी विवेक कुमार सिंह के घर पहुंच गई और उनके घर में आग लग गई। जिसके चलते घर में बंधी भैंस व घर की वायरिंग जलकर राख हो गई। इधर भैंस को बचाने व आग बुझाने में विवेक व उनका बेटा भी झुलस गए। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। घटना के बाद पीड़ित विवेक ने थाने पर घटना को लेकर तहरीर दी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी। कहा कि पराली जलाना अवैध है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस व सपा ने अपनी सरकार में दलितों के लिए कुछ नहीं किया, अब बाबा साहब व दलितों के लिए काम करने वाली भाजपा के खिलाफ देश को बरगला रहे - भानुप्रताप
जमानियां : कई दिनों से गायब 6 बच्चों को सकुशल बरामद कर आखिरकार पुलिस ने जीत ली बड़ी जंग, बच्चों से मिलकर रो पड़े परिजन >>