करंडा : दो दिनों से लाल झंडे के नीचे नारेबाजी से गूंज रहा था करंडा ब्लॉक, नायब तहसीलदार के आश्वासन से धरना स्थगित





करंडा। भ्रष्टाचार के विरोध में करण्डा ब्लॉक परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार शनिवार की रात में स्थगित हो गया। धरने को खत्म कराने के लिए नायब तहसीलदार पहुंचे और आश्वासन दिया, जिसके बाद धरनारत लोगों ने एक सप्ताह का समय देते हुए धरने को स्थगित कर दिया। शुक्रवार से चल रहा धरने शनिवार को भी पूरे दिन चला। रात में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और काफी देर तक समझाया। धरने में पंचायत सचिवालय का भुगतान रोके जाने और योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। धरने के दूसरे दिन भी होने के बावजूद अब तक प्रशासन की तरफ कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाये जाने के कारण लोग और आक्रोशित हो रहे थे। इधर धरने का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान राजेश बनवासी का आरोप है कि करंडा ब्लॉक में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता है। पंचायत सचिवालय बनकर तैयार है, लेकिन भुगतान वर्षों से रोका गया है। प्रधान ने चेताया था कि जब तक जिलाधिकारी खुद आकर जनता की बात नहीं सुनते, धरना खत्म नहीं होगा। कहा कि अगर हमारे द्वारा किए जा रहे धरने का असर अधिकारियों पर नहीं होता है तो हम जल्द ही भूख हड़ताल भी शुरू कर देंगे। जिसके बाद रात में नायब तहसीलदार पहुंचे और लोगों को समझाते हुए मौखिक रूप से सकारात्मक आश्वासन दिया। जिसके बाद धरनारत लोगों ने उनके आश्वासन पर सप्ताह के लिए धरने को स्थगित करने की बात कही और कहा कि अगर एक सप्ताह में मांगों पर अमल नहीं किया गया तो फिर से धरना दिया जाएगा। धरना खत्म हो जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : चरवाहों ने बहरियाबाद में लगाई तेज आवाज तो चोरी से ताड़ी पी रहे दबंगों ने उन्हें पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज
सैदपुर : रेहड्डा में रेलवे के हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट से धू-धूकर जलने लगा पेड़, मुहल्लेवासी की सतर्कता से बुझी आग >>