जमानियां : कई दिनों से गायब 6 बच्चों को सकुशल बरामद कर आखिरकार पुलिस ने जीत ली बड़ी जंग, बच्चों से मिलकर रो पड़े परिजन


जमानियां। बीते कई दिनों से 6 बच्चों के एक साथ गायब होने के चलते चर्चाओं में रहे जमानियां सहित पुलिस महकमे ने भी राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से गायब सभी 6 बच्चे सकुशल बरामद हो गए हैं और पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठे से गायब हुए 3 मासूम बच्चों व 3 बालिकाओं के बीते दिनों एक साथ गायब होने के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे और लोगों से पूछताछ की थी। उन बच्चों को सकुशल बरामद करना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी। इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें बच्चियां अकेले ही जाती हुई दिख रही थीं। जिसके बाद पुलिस को इस बात का संतोष हुआ कि वो किसी के साथ नहीं गई हैं, यानी वो सुरक्षित हैं। इसके बाद पुलिस की कई टीमें इसमें जुट गईं और कई जिलों में उनकी तलाशी का अभियान चलाया गया। आखिरकार सभी 6 बच्चे रेवतीपुर थानाक्षेत्र के डेढ़गांवा से सकुशल बरामद हुए। बच्चों को बरामद करने के बाद पुलिस ने जैसे बड़ी जंग जीत ली। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया। कई दिनों से किसी अनहोनी की आशंका से हलकान परिजनों ने जब अपने कलेजे के टुकड़ों को फिर से और सकुशल देखा तो उनके आंसू नहीं रूके और वो सभी एक दूसरे से मिलकर रो पड़े। इसके बाद परिजन अपने बच्चों को लेकर घर आए। आने के पूर्व पुलिस ने बच्चों को समझाया कि किसी तरह की समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें, खुद से किसी तरह का कदम न उठाएं, ऐसा करना मुसीबत से भरा कदम हो सकता है। इस दौरान टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह आदि रहे।