गाज़ीपुर के ग्रीन जोन में पहुंचने की क्षीण हो रही सम्भावना, नंदगंज में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक, 3 मई को मुम्बई से आया था नंदगंज





नंदगंज। गाज़ीपुर जनपद के ग्रीन जोन में जाने की मंशा क्षीण होती दिखाई दे रही है। वजह है जिले में शनिवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ जाना। क्षेत्र के नंदगंज स्थित एक गांव निवासी एक युवक का टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद आमजन समेत जिला प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। नंदगंज के एक गांव निवासी युवक बीते 3 मई को देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुम्बई से बाइक चलाकर आया था। उसके बाद ऐहतियातन 5 मई को उसकी जांच के लिये स्वैब ले जाया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद शनिवार की दोपहर डॉक्टर्स की टीम उसके गांव पहुंची और उसे लेकर एम्बुलेंस से वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल के लिए रवाना हो गई। जाने के बाद अब स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक गाज़ीपुर ऑरेंज जोन में था और यहां पर आखिरी बची कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गयी थी। जिसके बाद से ही उम्मीद बन गयी थी कि शायद जल्द ही गाज़ीपुर भी ग्रीन जोन में आ जायेगा, लेकिन नंदगंज में पॉजिटिव मिलने के बाद ये उम्मीद अब अगले कुछ दिनों तक क्षीण दिखाई दे रही है। इस बाबत सीएमओ ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना से बचाव के उपायों के साथ लोगों के बीच पहुंचे थानाध्यक्ष, जागरूक करने के साथ रमजान को लेकर दिया निर्देश
अक्षर फाउंडेशन ने लगातार 44वें दिन 1000 गरीबों में बांटा भोजन, जिपं सदस्य प्रतिनिधि ने बांटा खाद्यान्न >>