सैदपुर : दारू में मिलाया सल्फास और पी गया, 8 माह के अजन्मे को अनाथ कर गया पिता, मचा कोहराम





सैदपुर। गंगा पार स्थित जमालपुर गांव निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से आहत होकर शराब में मिलाकर सल्फास खा लिया। जिसके बाद उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उसकी गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बलुआ थानाक्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज वनवासी पुत्र तेरसी ने शनिवार की रात में अज्ञात कारणों से आहत होकर शराब में मिलाकर सल्फास का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब जाकर लोगों को पता चला तो उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाए। लेकिन शराब के चलते पूरे शरीर में जहर फैल चुका था। जिसके चलते यहां से चिकित्सकों ने बेहद गंभीर अवस्था में उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी 8 माह की गर्भवती है। बच्चे के दुनिया में आने के पूर्व ही पति की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रेहड्डा में रेलवे के हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट से धू-धूकर जलने लगा पेड़, मुहल्लेवासी की सतर्कता से बुझी आग
सैदपुर : सैदपुर क्षेत्र में भीषण तूफान, बारिश व ओले पड़ने से मचा कोहराम, आमजन व बिजली विभाग को लाखों का नुकसान >>