सैदपुर : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की खदान बनता जा रहा गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, देश को फिर से दिया एक हीरा, भारतीय टीम में सैदपुर के स्वप्निल का हुआ चयन


सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी ने एक बार फिर से देश को एक खिलाड़ी देकर न सिर्फ जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। एकेडमी के एक और ताईक्वांडो खिलाड़ी का चयन विश्व स्तर पर भारतीय टीम में हुआ है। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ी इस समय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर एकेडमी व प्रदेश का नाम रोशन करते हुए अपना जलवा बिखेर रहे हैं। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ताईक्वांडो खिलाड़ी स्वप्निल सिंह का चयन संयुक्त अरब अमीरात के फुजेरा शहर में होने वाले विश्व कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने के लिए भारत की ताइक्वांडो टीम में हुआ है। आगामी 9 से 14 मई तक यूएई के फुजेरा में आयोजित इस विश्व चैम्पियनशिप में स्वप्निल बालकों के 65 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद स्वप्निल सिंह के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वप्निल की इस सफलता पर आज एकेडमी सहित पूरा जिला गौरवान्वित है। बताया कि स्वप्निल ने वर्ष 2020 में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रावास में प्रवेश लिया और यहां प्रशिक्षण लेना शुरू किया। कोच अमित सिंह ने बताया कि स्वप्निल एक मेहनती व अनुशासित खिलाड़ी है। उसने कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीता है। उसके खेल के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय थल सेना के अधिकारियों ने उसका चयन आर्मी के ब्वायॅज स्पोर्ट्स कंपनी के नासिक सेंटर भी कर लिया है। कोच श्री सिंह ने बताया कि ऐसे तो पिछले माह हुए राष्ट्रीय कैडेट ताईक्वांडो प्रतियोगिता के 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर स्वप्निल ने पहले ही विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली थी लेकिन बीते एक माह से चंडीगढ़ में चल रहे इंडिया कैम्प में फाइनल चयन प्रक्रिया बाकी थी। दो दिनों पूर्व हुए इस अंतिम चयन प्रक्रिया में भी भारतीय ताइक्वांडो के अधिकारियों ने स्वप्निल सिंह को भारतीय टीम में चयनित कर उसका नाम घोषित कर दिया है। इस सूचना के मिलते ही गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी सहित सहित स्वप्निल के गांव कैथवलिया में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्वप्निल सिंह के पिता अभय सिंह टेनी ने कैथवलिया में मिठाईयां बंटवाते हुए इस सफलता का पूरा श्रेय गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक और ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह को दिया। कहा कि उनके निर्देशन व एकेडमी में मिले उचित प्रशिक्षण के कारण ही ये ऐतिहासिक उपलब्धि मिल सकी है। वहीं स्वप्निल के भारतीय टीम में चयन की सूचना मिलते ही जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव भी बेहद प्रफुल्लित हो गए। उन्होंने कहा कि इस एकेडमी के पंकज यादव, अभिषेक यादव, विनय कुमार, हर्ष सिंह, ऋषिता राय, ऋषि राय, विपूज कुशवाहा, अरबाज खान जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पहले भी विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है और अब स्वप्निल सिंह के भारतीय टीम में चयनित होने पर हम सभी को पुनः गर्व की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन मुकेश सिंह, सचिव अब्दुल मलिक खान, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय सहित सभी खेल प्रेमियों ने कोच अमित कुमार सिंह व स्वप्निल के पिता अभय सिंह को बधाइयाँ दीं।