जंगीपुर : छापेमारी करने गए जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियों व भाजपाईयों ने बनाया बंधक, जमकर की नारेबाजी


जंगीपुर। सरकारी कर्मियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी की बानगी शनिवार को जंगीपुर बाजार में देखने को मिली। जब बाजार स्थित एक किराने की दुकान पर छापेमारी करने गई जीएसटी की टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर उन्हें बंधक बना लिया गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की तो मौके से अधिकारी निकल गए। इसके बाद थाने पर अधिकारियों व व्यापारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। हुआ ये कि शनिवार को जीएसटी विभाग से अधिकारियों की टीम जंगीपुर के वार्ड 11 में बाजार स्थित महादेव किराना स्टोर पर छापेमारी करने आ धमकी। इसके बाद अधिकारियों ने दुकान स्वामी घनश्याम जायसवाल से काफी देर तक पूछताछ की। आरोप है कि घंटों तक जांच करने के बावजूद जब टीम को कुछ भी गलत नहीं मिला तो वो व्यापारी को जीएसटी चोरी करने का आरोप लगाकर धमकी देने लगे। इसके बाद व्यापारी ने बाजार के अन्य व्यापारियों को किसी तरह से सूचना देकर पूरी जानकारी दे दी। जिसके बाद मौके पर भाजपा नेता संकठा प्रसाद मिश्रा सहित व्यापारी नेता लालजी गुप्ता आदि पहुंचे। इसके बाद उन्होंने टीम से कहा कि अगर कुछ गलत मिला हो तो इसमें कार्रवाई करें। अन्यथा लगन के समय दुकानदार को क्यों परेशान कर रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों को दुकान से बाहर निकालकर उनकी गाड़ी के आगे अन्य वाहनों को लगाकर उन्हें एक प्रकार से बंधक बना लिया और वहीं पर जीएसटी विभाग व अधिकारियों के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद अधिकारी मौके से निकल गए। लेकिन व्यापारियों का आक्रोश काफी ज्यादा था और वो इतने पर रूकने की बजाय बाजार बंद करने पर अड़ गए। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय को सूचना मिली तो उन्होंने अधिकारियों को मौके पर भेजकर मामला देखने को कहा। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और बातचीत के बाद मामला खत्म हुआ।