जखनियां : जखनियां से मनिहारी तक की सड़क के धीमे निर्माण की बलि चढ़ रहे दुकानदार व लोग, 16 करोड़ रूपए का है बजट





जखनियां। जखनियां से मनिहारी जाने वाली 13 किमी तक की सड़क के चौड़ीकरण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में 16 करोड़ रूपए का टेंडर शासन द्वारा स्वीकृत करते हुए काम चालू कराया गया। स्थिति ये है कि ये काम 6 माह पूर्व चालू कराया गया लेकिन आज तक ये काम पूरा नहीं हो सका। सड़क की दोनों पटरियों को बनाने केलिए खुदाई कर मिट्टी व गिट्टी डाल दी गई है। सड़कों पर बने गड्ढों को मिट्टी से ढंककर छोड़ दिया गया है। जिससे आते-जाते समय वाहनों द्वारा गड्ढे में भरी मिट्टी धूल बनकर उड़ती है। जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बाजार के दुकानदारों के स्वास्थ्य व व्यवसाय दोनों प्रभावित हो गए हैं। लोग सड़क की उड़ती दूर से अस्थमा के मरीज भी हो रहे हैं। वहीं ग्राहक भी अब बाजारों में आने से कतराने लगे हैं। जिसका खामियाजा जखनियां, भुड़कुड़ा, पदुमपुर, रामसिंहपुर आदि गांवों के दुकानदारों को अपने व्यवसाय का नुकसान कराकर भुगतना पड़ रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : ‘धरती हिलाएंगे, करंडा बचाएंगे’ के नारों से गूंजा करंडा ब्लॉक, दूसरे दिन भी चला अनिश्चितकालीन धरना
जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 50 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण >>