कोरोना से बचाव के उपायों के साथ लोगों के बीच पहुंचे थानाध्यक्ष, जागरूक करने के साथ रमजान को लेकर दिया निर्देश
नंदगंज। स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को क्षेत्र के सोनौली, नैसारा, बरहपुर एवं सौरम गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने का उपाय समझाया, तथा लॉकडाउन में लोग कैसे रहें इस संबंध में उन्हें जानकारियां दी। थानाध्यक्ष ने लोगों से बात करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। गांवों में पहुंचते ही उन्होंने बच्चों को टॉफी बांटने की घोषणा किया। आवाज सुनते ही ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पुलिस की गाड़ी तक पहुंचे। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को टॉफी वितरित करने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा आपके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से आये तो आप उससे प्रेम से बात करें। उसके प्रति कोई भेदभाव ना रखें, तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। उसका इलाज होगा और वह स्वस्थ भी होगा, उसे आप बिल्कुल ना छिपाएं। उन्होंने लोगो को समझाते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को घर से बाहर बिल्कुल ना निकलने दें। नवयुवक भी अपने पिता को अनावश्यक बाजार जाने से रोकने का प्रयास करें। लोग एक साथ मिलकर घरों में रहें, बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने यह भी कहा रमजान का महीना चल रहा है। इसमें सावधानी की विशेष आवश्यकता है। आज मानव को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है। बच्चों ने थानाध्यक्ष के स्वर में स्वर मिलाते हुए आवाज लगाई कि हम घरों में ही रहेंगे, बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रत्येक गांव में एक समिति का निर्माण किया गया है। जो किसी को कोई दिक्कत आने पर उसकी मदद करेगी। आप सभी अपने पड़ोसी का ध्यान रखें किसी को कोई दिक्कत न हो। यदि किसी को खाने पीने की दिक्कत हो तो आप तुरंत हमें सूचना दें। हम उसकी सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।