जय गुरूदेव संस्था की तरफ से 2500 गरीबों में बंटा भोजन, लोगों से की शाकाहार अपनाने की अपील





गाजीपुर। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज के निर्देशानुसार सम्बद्ध जिला इकाई संगत को भूखे, गरीब ,असहाय मजदूरों, जरूरतमंदों की भूख मिटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के विभिन्न किचन सेंटर से लगभग 2500 भोजन पैकेट बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संस्था के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अलावा गाजीपुर शहर की विभिन्न कालोनियों, कासिमाबाद, जमानियां, जखनियां, मनिहारी, भदौरा, सैदपुर, खानपुर, जंगीपुर, धरम्मरपुर, मरदह के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग शाकाहार धर्म का पालन करें। सरकार से अपील किया कि मांस, मछली, अण्डे व शराब की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक का हत्यारोपी, बरामद हुई पिस्टल
कोरोना से बचाव के उपायों के साथ लोगों के बीच पहुंचे थानाध्यक्ष, जागरूक करने के साथ रमजान को लेकर दिया निर्देश >>