टूटकर गिरे तार के कारण जलती रही गरीब की झोपड़ी और "साहब" ने फोन उठाना भी नहीं समझा गंवारा
खानपुर। थानाक्षेत्र के सादी भादी में साइकिल मरम्मत की दुकान पर जर्जर तार टूटकर गिरने से दुकान में आग लग गई। जिससे हजारों का सामान राख हो गया। काफी देर बाद आपूर्ति बाधित की गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सादी भादी में इस्माइल अली एक झोपड़ी में साइकिल मरम्मत का काम करता है। उक्त झोपड़ी के पास काली मंदिर पर लगे ट्रांसफार्मर से सुबह से ही चिंगारी निकल रही थी। करीब दोपहर 12 बजे वहां से गांव में जाने वाली जर्जर हो चुकी तार अचानक तेज चिंगारी के साथ टूटकर नीचे गिर पड़ी। जिसके चलते झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग धू-धूकर जलने लगी। जिससे उसमें रखे हजारों के सामान राख हो गए। संयोग अच्छा था कि घटना के समय अंदर कोई नहीं था। ग्राम प्रधान धमेंद्र सिंह ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद आपूर्ति बाधित कराने के लिए काफी देर तक विभाग के जेई व एसडीओ को फोन किया गया। लेकिन उन्होंने फोन उठाना गंवारा नहीं समझा।