खातों से लाखों के गबन के मामले में शुरू हुई जांच, पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र से जब्त किए दस्तावेज





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना में बैंक आफ बड़ौदा के पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व खाताधारकों संग लाखों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी योगेश यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना की जिम्मेदारी बहरियाबाद एसओ विमल मिश्र को दी गई है। जिसके बाद वो मामले की जांच करने खानपुर थाने पर पहुंचे। वहां जांच करने के बाद वो सिधौना बाजार स्थित संचालक के आफिस पर भी पहुंचे। वहां छानबीन करने के दौरान खाताधारकों के ट्रांजेक्शन व नाम पते से संबंधित 3 रजिस्टर, एक डायरी व वहां से मिले करीब 2 दर्जन खाताधारकों की पासबुक भी जब्त की। बताया कि आरोपी केंद्र संचालक योगेश के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर खानपुर में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कायम हुआ है। प्रथमदृष्टया जांच में स्पष्ट है कि आरोपी युवक ने गलत तरीके से क्षेत्र के दर्जनों खाताधारकों के खातों से लाखों रूपयों का गबन किया है। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं सिधौना कार्यालय पर पुलिस के पहुंचने की सूचना पर दर्जनों उपभोक्ता वहां पहुंच गए और अपना दुखड़ा रोने लगे। कार्यालय के मकान मालिक उदयभान सिंह ने बताया कि उनका भी कई माह का किराया बाकी है। बताया कि उसके द्वारा जालसाजी की सूचना मिलने के बाद रोजाना दिनभर लोगों का आना जाना लगा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 दिनों बाद भी दवा लेकर घर नहीं पहुंची वृद्धा, थाने में दी तहरीर
बारात से आ रहा युवक अवैध तमंचे संग धराया >>