देवकली : हदयगति रूकने से आरएसएस के जिला संघ चालक का निधन, शोक, बचपन से ही हिंदू समाज के उत्थान में जुटे थे स्व. यादव





देवकली। आरएसएस के सैदपुर के जिला संघ चालक सुरेन्द्र यादव का मंगलवार की शाम 6 बजे उनके मदारपुर स्थित आवास पर हृदयगति रूकने से निधन हो गया। वो 60 के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र व आरएसएस और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके घर जाकर शोक प्रकट किया। चोचकपुर घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। स्व. यादव बचपन से ही हिन्दू समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहे और उन्हें संगठित करने का प्रयास करते रहे। कहा कि शुरू में हिन्दू युवा वाहिनी में संगठन का कार्य किया और जिला संयोजक भी रह चुके हैं। इसके बाद आरएसएस में कार्य करने में जुट गए। जिले के विविध दायित्व का निर्वहन करते हुए बीते वर्ष सैदपुर के जिला संघ चालक बनाये गये। वो अपने पीछे मां व पत्नी सहित दो बेटियों को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनके निधन के बाद पहुंचे लोगों ने कहा कि उनके निधन से आरएसएस सहित समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर फैलू सिंह यादव, जिला प्रचारक गौरव कुमार, जिला कार्यवाह सत्येंद्र कुमार, सोमारू चौहान, ऋषिकेश सिंह, गुरुचरन, डॉ उदयप्रताप, प्रवीण कुमार, रामनरेश कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, पूर्व एमएलसी बृजभूषण कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, तेरसू यादव, केपी गुप्ता, नरेन्द्र कुमार मौर्य, अखिलेश कुशवाहा, पूर्व विधायक शिवपूजन राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पोखरियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कर रही अरबों रूपए खर्च, बौरवां में सार्वजनिक पोखरी पाट रहे दबंग
सादात : एसवीएम इंका में बच्चों ने की कई विभिन्न गतिविधियां, बालक वर्ग में बोस व बालिका में लक्ष्मीबाई समूह प्रथम >>