जखनियां : रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने के लिए लोगों ने डीआरएम से की मांग, कहा - धूप में काफी देर तक धूप में खड़े रहते हैं लोग





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन फाटक 17 पर पटरी पार करने के लिए अंडरपास बनवाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। भुड़कुड़ा-गाजीपुर मार्ग पर बने इस रेलवे क्रासिंग को पार करने के लिए यहां पर अंडर पास बनाने की मांग लेकर क्षेत्रवासियों ने मंडल रेलवे प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा है। उन्होंने डीआरएम को बताया कि जखनियां में रेलवे के दोहरीकरण कार्य होने के कारण रेलवे क्रासिंग पर हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। जिससे अधिकांश समय क्रासिंग बंद रहती है। जिससे दोनों तरफ भीड़ जुटी रहती है। इस भीषण गर्मी में सड़क पर एक सेकेंड भी खड़े रहना जान देने के बराबर है। ऐसे में उसी धूप में काफी देर तक रूकना पड़ता है। बताया कि जखनियां बाजार रेलवे के कारण दो भागों में बंटा है। एक तरफ बाजार है तो दूसरी तरफ सभी सरकारी संस्थाएं और दर्जनो विद्यालय हैं। कहा कि इस पार से उस पार जाने के लिए एक किमी घूमकर आना होता है। ऐसे में गेट बंद होने पर घंटों धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि भुड़कुड़ा मार्ग पर उत्तरी केबिन के पास पर्याप्त जगह हैं, जहाँ अंडरपास बनाया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : खुटहीं के अनुपम यादव को यूपीएससी परीक्षा में मिली 237वीं रैंक, रोशन किया जिले का नाम
करीमुद्दीनपुर : जलने से पहले ही बुझ गया प्रेम का दिया, प्रेमिका के कहने पर उसके दुश्मन की बांस से कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार >>