गाजीपुर : बतौर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार, जिले में विकास के प्राथमिकता की दोहराई प्रतिबद्धता





गाजीपुर। जिले के नवागत जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने सोमवार को बतौर जिलाधिकारी गाजीपुर में कार्यभार ग्रहण किया। सोमवार को वो जिले के कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पहुंचे और हस्ताक्षर करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि जिले में पात्रों तक सरकार की योजनाएं पहुंचें और सभी को इसका लाभ मिले, इसका प्रयास किया जाएगा। साथ ही जिले में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे। बता दें कि डॉ. अविनाश 2013 बैच के आईएएस हैं और पूर्व में वो मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रह चुके हैं। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश उपाध्याय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : डिप्थीरिया के मामले सामने आते ही अलर्ट हुआ महकमा, स्कूलों में कैंप लगवाकर 10 व 16 साल के बच्चों को लगा रहा टीका
गाजीपुर : जिले में आते ही अधिकारियों व मातहतों संग बैठक कर डीएम ने दिखाए तेवर, दिया सख्त निर्देश >>