सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ मरीजों से लिया फीडबैक





गोरखपुर। सीएमओ डॉ राजेश झा ने रविवार को सीएचसी पाली का और वहां के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र डुमरी एवं रिथुआँखोर पहुंचकर वहां आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थिति की भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है, इसके प्रति कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने मेले में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और मरीजों से फीडबैक भी लिया। संबंधित को निर्देश दिया कि हाई ग्रेड फीवर के रोगियों को ईटीसी में भर्ती कराया जाए। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में समुदाय स्तर से नवजात का रेफरल सुनिश्चित हो। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का आधार सत्यापन किया जाए और मंत्रा एप पर प्रत्येक प्रसव को फीड किया जाए और प्रत्येक मातृ शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग के साथ उनका ऑडिट भी हो। इसके बाद सीएमओ ने छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) पर आवश्यक उपकरणों व दवाओं और बच्चों के वजन की जांच की व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी उपलब्ध सेवाएं दी जाएं। ब्लॉक में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर प्रबंधन पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। कहा कि सभी चिकित्सक टेलीकंसल्टेशन जरूर करें। इस मौके पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च, कठोर कार्रवाई की मांग
सैदपुर : भीषण आंधी में गंगा पुल पर बाइक का बिगड़ा संतुलन, साइकिल से भिड़ंत में चालक के सिर में घुसा लोहा >>