बहरियाबाद : हाईस्कूल में यूपी में 9वां स्थान पाने वाली अनीता को बधाई देने वालों का नहीं थम रहा तांता, मां का दिखा मलाल


बहरियाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में 9वां स्थान पाने वाली छात्रा को लोगों ने बधाईयां दीं। बहरियाबाद के भाला बोझवां निवासिनी छात्रा अनीता यादव के घर बधाई देने वालों का तांता अब तक लगा हुआ है। वहीं आने वाले सभी लोगों को अनीता की मां शीला देवी मिठाई खिलाते हुए बेटी की सराहना कर रही थीं। हालांकि उन्हें और खुद अनीता को इस बात का मलाल है कि न जाने कहां-कहां से लोग घर आकर बधाई दे रहे हैं लेकिन अब तक गांव के प्रधान राणा प्रताप को बधाई देने का समय नहीं मिल सका है। इसी क्रम में अनीता व अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षक हरिओम प्रजापति ने रायपुर कछुआ गांव स्थित अपने कोचिंग सेंटर पर माल्यार्पण करके सम्मानित किया। अनीता ने कहा कि कक्षा 5 से ही हरिओम प्रजापति उसे निःशुल्क शिक्षा दे रहे थे। अपनी सफलता में उनका योगदान भी बताया। इसी क्रम में 88.6 प्रतिशत अंक पाने वाली कछुआ निवासिनी आराध्या यादव, 88 प्रतिशत पाने वाली सरसौली की पूजा चौहान, चकबेनी रामपुर की खुशबू चौहान को 86 प्रतिशत, सरसौली गांव के अमन यादव को 85.3, ज्योति यादव को 84, चकबेनी रामपुर के सत्यम चौहान को 84.3 व 83 प्रतिशत पाने वाली माधो टांडा की सोनम प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिद्धनाथ प्रजापति, सत्यधारी प्रजापति, शैलेश प्रजापति, आनंद प्रजापति आदि रहे। इसी क्रम में अनीता के कॉलेज शहीद चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज के प्रबंधक प्रकाश चंद यादव भी घर पहुंचे और बधाई दी।