सैदपुर : मुस्लिम होने के एवज में भाजपा नेता के बेटे की पिटाई की बात सुनकर घर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, अधिकारियों से कार्रवाई की मांग


सैदपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने के बेटे को राजनैतिक विद्वेष में बदमाशों द्वारा मारपीट कर कर घायल किए जाने की घटना का पता चलते ही भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत जिला पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंच गए और उनका हाल जाना। इसके बाद मौके से ही जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने भितरी गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात उनका बेटा जियान दवा लेने के लिए भितरी बाजार जा रहा था। लेकिन गांव निवासी सपा समर्थक फैजुल्लाह उर्फ टिंकू पुत्र मकसूद मुझसे व मेरे परिवार से इस वजह से रंजिश रखता था कि मैं एक मुस्लिम होकर भाजपा में कैसे हूं। इसके लिए वो आए दिन मुझे व मेरे परिवार के लोगों को देखकर कमेंट भी करता रहता था। लेकिन मैंने परिवार के सभी लोगों को कुछ भी जवाब देने से मना कर रखा था। इस बीच शनिवार को जब जियान दवा लेने ज रहा था तो रास्ते में ही फैजुल्लाह उर्फ टिंकू ने अपने दो पुत्र तहां व फाजिल सहित मोहम्मद खालिद पुत्र युनूस, प्रिंस व 4 अन्य लोगों के साथ आकर उसे लाठी डंडों से पीटकर न सिर्फ घायल कर दिया, बल्कि भाजपा न छोड़ने पर जान से मारने की भी धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके बाद सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता भितरी पहुंचे और पीड़ित से मिलकर उनका हाल जाना। इसके बाद मौके से ही अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई की बात कही। कहा कि अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी। कहा कि भाजपा उनके साथ खड़ी है।